सेटीलाइट क्लीनिक है हेल्थकेयर का फ्यूचर : डॉ नवनीत गोयल
5G के आते आते दुनिया बहुत तेज़ी से एक दूसरे से कनेक्ट (connect) होती जाएगी पर मेडिकल में डॉक्टरों की किल्लत बनी रहेगी. हर जगह हर तरह का स्पेशलिस्ट (specialist) डॉक्टर का होना लगभग ना मुमकिन है, और उतना ही न मुमकिन है की बिमारी न हों. छोटी छोटी शहरों में मर्ज़ अपने पांव पसारता जा रहा है क्यूंकि हर जगह स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का होना बहुत मुश्किल है.
ऐसे में मेडिकल स्टार्टअप सेंसोरियम (Sensoriom) छोटे छोटे कस्बों में सेटीलाइट क्लीनिक (Satellite Clinics) की शुरुआत कर रहा है. सेंसोरियम के डायरेक्टर डॉ नवनीत गोयल का मानना है कि अगर हर गाँव और कस्बों में शहर से आने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए एक छोटी पॉली क्लिनिक (Poly Clinic) बना दी जाएं तो काफी हद तक मर्ज़ का इलाज हो सकता है.
आज भी लाखों लोगों का शहर आना जाना सिर्फ बिमारी के लिए होते है. कई लोगों को Chronic / गंभीर बिमारी कि वजह से शहर के अस्पतालों में एडमिट होना पड़ता है उसके लिए लाखों रूपए और महीनो खर्च हो जाते हैं. इन पॉली क्लिनिक या सेटीलाइट क्लीनिक को eHDU बना कर मरीज़ों का खर्चा कम हो सकता है.
सेंसोरियम कि नयी सेटीलाइट क्लीनिक कि शुरुआत कासगंज शहर से हो गयी है. यह क्लिनिक जैन नर्सिंग होम, नदरई गेट के अंदर बनी है. यहाँ प्रति हफ्ते कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर आकर अपनी सेवाएं देंगे. साथ ही इस सेटीलाइट क्लीनिक में एक eHDU भी होगा जहां पर गंभीर बिमारी वाले मरीज़ों का इलाज टेलीमेडिसिन (Telemedicine) के माध्यम से होगा. यहाँ पर उच्चस्तरीय लैब जांच और हार्ट चेकअप के लिए TRICOG कंपनी की ECG भी शामिल है.
मुख्य मेडिकल स्पेशलिटी के डॉक्टर जो यहाँ पर आएँगे वह हैं: डायबिटीज (Diabetologist), हार्ट स्पेशलिस्ट (Cardiologist), नि:संतानता (IVF), पेट और लिवर सम्बन्धी (Gastroenterology), न्यूरो (Neurologist) और यूरो (Urologist) स्पेशलिस्ट डॉक्टर बारी बारी से यहाँ अपनी सेवाएं देते रहेंगे. साथ ही क्रिटिकल (Critical Care) मरीज़ों के लिए टेलीमेडिसिन माध्यम से डॉ नवनीत गोयल की टीम भी समय समय पर मरीज़ों की सहायता करते रहेंगे.