Doctor on Call – New Healthcare Service to start in Agra
हमें आपको यह बताकर ख़ुशी हो रही है की सेंसोरियम कंपनी डॉक्टरों की होम विजिट सेवा (Doctor on call) शुरू करने वाली है. बुज़ुर्ग और वृद्ध लोगों के लिए यह सर्विस काफी उपयोगी रहेगी. डॉक्टर घर पर आकर पूरा चेकअप (ECG और शुगर सहित) करेंगे.
डॉक्टर की होम विजिट कोई नयी सर्विस नहीं है. बल्कि काफी साल पहले, यह सर्विस की वजह से ही डॉक्टर समाज से जुड़ते थे. घर घर के लोग उनका आदर करते थे और डॉक्टर भी घर के हर बच्चे को नाम से जानते थे.
ये सुन्दर प्रथा जाने कहाँ खो गयी है. मगर सेंसोरियम कंपनी मानती है, यह सर्विस जल्द से जल्द आगरा एवं अन्य शहरों में शुरू कर दी जाये ताकि डॉक्टरों और मरीज़ों का जुड़ाव फिर से पहले जैसा बन सके. दिल्ली-नॉएडा के कुछ बड़े नामी अस्पतालों ने भी इसे शुरू किया है. मगर इस सुविधा की आगरा में शुरुआत सेंसोरियम कंपनी कर रहे है.
यह सुविधा शुरूआती रूप में बुज़ुर्ग और वृद्ध लोगों के लिए ही शुरू की जाएगी. इसमें आप अपॉइंटमेंट बुक (appointment book) करके आपके घर डॉक्टर (फॅमिली फिजिशियन, जनरल फिजिशियन, या क्रिटिकल केयर फिजिशियन) एवं नर्स आकर आपको चेक करेंगे, आपकी समस्या को सुलझाएंगे और परामर्श भी देंगे. साथ ही आपका हार्ट और शुगर चेकअप भी इस पैकेज विजिट में शामिल रहेगा.
अगर आपको डॉक्टर की होम विजिट का लाभ लेना है तो अपना नाम रजिस्टर करें ताकि हम बता सकें की आपकी कॉलोनी में यह सेवा कब से प्रारम्भ हो पाएगी
Pre Register for Doctor on Call Service