Kasganj (कासगंज) को मिला सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का साथ
कासगंज/ आगरा: 01 Sept, 2022 : अक्सर देखा गया है की छोटे छोटे इलाकों से मरीज़ सिर्फ सही डॉक्टर की राय के लिए भटकता हुआ दिखाई देता है. फॅमिली डॉक्टरों ने अब घर विजिट करना छोड़, अपनी क्लिनिक पर ही परामर्श देने लगे हैं. छोटे बड़े सभी रोगों का इलाज इन जगहों पर ही फॅमिली डॉक्टर करते आ रहे हैं. पर कुछ गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की राय लेना अति-अनिवार्य हो जाता है.
ऐसे में आगरा-नॉएडा का मेडिकल स्टार्टअप सेंसोरियम (Sensoriom) ने जनहित में एक अच्छी पहल करते हुए, आस-पास के चुनिंदा सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को अपने पैनल में रखकर इन छोटे इलाकों में भेजना शुरू कर रहे हैं. सबसे पहले सेंसोरियम ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपने शहर कासगंज को चुना है. यहाँ हर हफ्ते नदरई गेट स्थित जैन नर्सिंग होम पर यह सुपर स्पेशिलिटी वाले डॉक्टर आकर परामर्श देंगे.
मुख्य मेडिकल स्पेशलिटी के डॉक्टर जो यहाँ पर आएँगे वह हैं: यूरोलॉजिस्ट एवं एंड्रोलॉजिस्ट (प्रोस्टेट, गुर्दे, मर्द जननांग की समस्या के सर्जन), निःसंतानता / बांझपन (IVF स्पेशलिस्ट), नेफ्रोलॉजिस्ट (यूरीन इन्फेक्शन, डायलिसिस या गुर्दे की समस्या के स्पेशलिस्ट), चर्म रोग विशेषज्ञ (SKIN स्पेशलिस्ट), और मुख कैंसर एवं दन्त रोग स्पेशलिस्ट. साथ ही क्रिटिकल (Critical Care) मरीज़ों के लिए टेलीमेडिसिन और बायोसेंसर तकनीकी द्वारा जटिल एवं क्रिटिकल बीमारियों को भी मॉनिटर किया जाएगा. इस तरह eICU / eHDU बना कर मरीज़ों का खर्चा कम किया जा सकेगा है.
अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप्प पर मैसेज करें: 9368100334
Form लिंक: https://forms.gle/Mx5qVmv78pMXt5ao6