एकदम सस्ते रेट पर अब हार्ट चेकअप कराना हुआ आसान
आगरा / 01 जुलाई 2022 / News
अब हार्ट के चेकअप (heart checkup) के लिए नहीं खर्चने होंगे हज़ार पांचसौ रूपए. आगरा का मेडिकल स्टार्टअप सेंसोरियम (Sensoriom) ने सिंगापुर (Singapore) की कंपनी ट्राईकॉग (Tricog) के साथ पार्टनरशिप करके आपके नज़दीक हार्ट चेकअप की सुविधा ला रहे हैं. पिछले बीते सालों में हार्ट अटैक के मामले बहुत आये हैं, इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि जनता को जागरूक करने के लिए कोई न कोई एक बड़ा कदम उठाये.
डॉ नवनीत गोयल एक इमरजेंसी फिजिशियन (Emergency Doctor) हैं, जिन्होंने आगरा में इस सुविधा को शुरू कराने का कदम उठाया है. आपको सिर्फ sensoriom.com website पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना है, और सेंसोरियम टीम से कोई स्टाफ (Nurse) आपके घर आकर आपका चेकअप कर जाएगा. इस चेकअप में आपके BP, Sugar, और ECG चेक होगा. ECG कि रिपोर्ट ट्राईकॉग (Tricog) कंपनी के कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) से verified होगी. इस पूरे चेकअप का मूल्य मात्र 200 रूपए है. अगर आप अपनी सोसाइटी, फैक्ट्री, क्लब या कोई भी एसोसिएशन के 100 से ज़्यादा नाम रजिस्टर करवाते हैं, तो ये चेकअप का मूल्य मात्र 170 रूपए प्रति व्यक्ति हो जाएगा.
अगर आपको डायबिटीज (Diabetes) या कोई हृदय सम्बंधित बीमारी पहले से है, तो आपको ये हार्ट चेकअप कम से कम साल में 4 दफा कराना चाहिए. अगर आप 80 किलो से ज़्यादा वज़न के हैं, या धूम्रपान (smoking) करते हैं, या ज़्यादा तनाव में रहते हैं तो भी आपको साल में 2 बार तो अपना चेकअप कराना चाहिए.
ये एक जनहित मिशन है जिसे #PreventHeartAttacks का नाम दिया गया है. इस मिशन से जुड़ने के लिए आप सेंसोरियम कि वेबसाइट पर जाकर अपने आप को volunteer भी कर सकते हैं. इस मिशन के अंतर्गत न्यूनतम दरों पर हिंदुस्तान भर में लोगों का उनके घर पर हार्ट चेकअप किया जाएगा और अमेरिकी Framhingham criteria के अनुसार high-risk और medium-risk वाले लोगों को चिन्हित करेंगे. साथ ही high-risk लोगों का इलाज discount rates पर हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से कराया जाएगा.
सेंसोरियम से जुड़े लगातार समाचारों के लिए हमसे जुड़े रहें. इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुचाएं ताकि इस जनहित मिशन से आपके आस-पास का जुड़ा हुआ आदमी इसका लाभ उठा सके.